Samsung Galaxy S10 21 हजार रुपये सस्ता, जानिए नई कीमत

0
754

नई दिल्ली। Samsung के पिछले साल लॉन्च हुए प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S10 की कीमत में बड़ा प्राइस कट हुआ है। यह स्मार्टफोन अब लॉन्च प्राइस से 21 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। Amazon India की वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन की कीमत 70,000 रुपये से घटकर 49,999 रुपये हो गई है। यह स्मार्टफोन लुक और डिजाइन में तो अच्छा है ही, साथ ही इसमें दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

अगर, आप भी इन दिनों कोई प्रीमियम फ्लैगशिप खरीदना चाह रहे हैं, जिसके कैमरे दमदार हों साथ ही वो दमदार फीचर्स के साथ आता हो तो ये आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला iPhone XS सीरीज से है।

Samsung Galaxy S10 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप Amazon India की वेबसाइट से 49,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। साथ ही, इस पर आपको 9 महीने का नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर इस वेरिएंट की कीमत 57,8000 रुपये है। फोन तीन कलर ऑप्शन्स प्रिज्म ब्लैक, प्रिज्म ब्लू और प्रिज्म व्हाइट में आता है।

फीचर्स
फोन के फीचर्स की बात करें तो ये 6.1 इंच के डायनैमिक AMOLED मल्टी टच डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 3040 x 1440 पिक्सल दिया गया है। इसके स्क्रीन में कर्व्ड डिजाइन और पंच होल कैमरा देखा जा सकता है। फोन के डिस्प्ले में HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। फोन Exynos 9820 प्रीमियम ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है।