नयी दिल्ली। देश में सस्ते खाद्य तेलों की मांग में भारी बढ़ोतरी के कारण पामोलीन और कच्चा पामतेल (सीपीओ) की कीमतों में तेजी आई जबकि सरसों और सोयाबीन के भाव में भी सुधार देखा गया। दूसरी ओर गुजरात में नई फसल की आवक से मूंगफली भाव में नरमी रही। बाजार सूत्रों ने कहा कि पाम तेल, सीपीओ और सोयाबीन के आयात शुल्क मूल्य में वृद्धि किये जाने की उम्मीद से सोयाबीन की कीमतों में सुधार रहा।
लॉकडाऊन में ढील दिये जाने के बाद बाजार में सस्ते खाद्य तेलों की मांग बढ़ी है। बाजार सूत्रों ने कहा कि नाफेड एमएसपी से कम भाव पर सरसों नहीं बेच रही है जो एक सराहनीय कदम है। सूत्रों का कहना है कि सरकार को घरेलू तिलहन और तेल उत्पादक किसानों, उद्यमियों के हित में विदेशों से आयात होने वाले तेलों पर उचित मात्रा में आयात शुल्क लगाना चाहिये ताकि सरकार के एमएसपी की भी रक्षा हो और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ा जा सके।
उन्होंने कहा कि देश में सस्ते खाद्य तेलों की भारी मांग को देखते हुए सरकार को स्थानीय तिलहन उत्पादक किसानों की रक्षा के लिए सीपीओ, पाम तेल और सोयाबीन डीगम पर आयात शुल्क बढ़ाने के बारे में विचार करना चाहिये। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007-08 में सीपीओ, पाम तेल पर 80 प्रतिशत तक शुल्क लगाया गया था। इसे फिर से इसी स्तर पर लाने का विचार करना चाहिये। सरसों का दूसरे तेलों में मिश्रण पर भी रोक लगाई जानी चाहिये। शनिवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 4,650- 4,700 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,870 – 4,920 रुपये। वनस्पति घी- 995 – 1,100 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,300 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,930 – 2,030 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 9,850 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,585 – 1,730 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,655 – 1,775 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 – 13,500 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,850 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,750 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 7,820 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,260 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,750 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,750 रुपये। पामोलीन कांडला- 7,910 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,990- 4,015 लूज में 3,790–3,815 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।