नई दिल्ली। रियलमी की ओर से भारत में आज नई Narzo सीरीज के डिवाइसेज लॉन्च कर दिए गए हैं। कंपनी यह सीरीज यूथ को टारगेट करते हुए लाई है और इसके दो स्मार्टफोन्स ऑनलाइन ओनली इवेंट में लॉन्च किए गए हैं। रियलमी की ओर से लॉन्च Narzo 10 और Narzo 10A दोनों को ही मिडरेंज और बजट सेगमेंट में उतारा गया है।
दमदार बैटरी से लेकर शानदार कैमरा तक इस डिवाइस में शामिल किए गए हैं। Narzo 10A के रियर पैनल पर बड़ा आइकॉनिक रियलमी लोगो दिया गया है, वहीं Narzo 10 का रियर पैनल खास डिजाइन के साथ आता है।
Realme Narzo 10 और Narzo 10A की कीमत
Realme Narzo 10 को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा और इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। Realme Narzo 10A का एक ही वेरियंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। Realme Narzo 10A स्मार्टफोन को सो ब्लू और सो वाइट कलर ऑप्शंस में उतारा गया है। Realme Narzo 10 को दैट ग्रीन, दैट वाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।
Realme Narzo 10 के स्पेसिफिकेशंस
नए Realme Narzo 10 में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले 89.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ दिया गया है। स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है और यह दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G80 चिपसेट के साथ आता है। इसमें दो रैम ऑप्शंस 3 जीबी और 4 जीबी दिए गए हैं। फोन में 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। गेमिंग के लिए यह दमदार चिपसेट यूजर्स को अच्छी परफॉर्मेंस देता है। फोन ने AnTuTu पर 201, 278 बेंचमार्क स्कोर अचीव किया है और यह आई-केयर मोड भी ऑफर करता है।
बात करें कैमरा की तो इस स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर के अलावा इसमें 119 डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंसर, पोर्ट्रेट लेंस और मैक्रो लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा AI सपॉर्ट के साथ दिया गया है। इस फोन में सुपर नाइटस्केप मोड भी दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट के साथ दी गई है। इसके साथ 18W क्विक चार्जर भी यूजर्स को मिलेगा।
Realme Narzo 10A के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी Narzo 10A में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है और MediaTek Helio G70 चिपसेट मिलता है। इस फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और मिनी-ड्रॉप फुलस्क्रीन दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस स्मार्टफोन में हाई ग्राफिक PUBG भी खेला जा सकेगा। स्मार्टफोन में मिलने वाली 5000mAh बैटरी की मदद से 43 घंटे से ज्यादा का टॉकटाइम मिलेगा। यह स्प्लैश रेजिस्टेंस भी ऑफर करता है और इसमें मेमोरी कार्ड भी अलग से लगाया जा सकेगा।
स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा दूसरा पोर्टेट और तीसरा मैक्रो सेंसर भी इस स्मार्टफोन में दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से लो-लाइट में अच्छी फटॉग्रफी की जा सकेगी। कैमरा में अल्ट्रा मैक्रो, पोर्टेट मोड और एचडीआर मोड के अलावा 4x जूम मिलेगा। साथ ही क्रोमा बूस्ट फीचर भी इस फोन में दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा AI सपॉर्ट के साथ दिया गया है।