Meizu 17 और Meizu 17 Pro लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
1075

नई दिल्ली। Meizu 17 सीरीज को लेकर सामने आ रही खबरों पर विराम लगाते हुए आखिरकार कंपनी ने Meizu 17 और Meizu 17 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह सीरीज Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करती है और इसमें 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ​हालांकि, कंपनी ने अभी इस सीरीज के अन्य देशों में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही कि आने वाले दिनों इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

Meizu 17 और Meizu 17 Pro की कीमत
दोनों ही स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Meizu 17 के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 3699 yuan यानि लगभग 39,510 रुपये है। जबकि 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को 3999 yuan यानि करीब 42,720 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन ग्रीन, ग्रे और व्हाइट तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Meizu 17 Pro की कीमत पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन के 8GB + 128GB मॉडल को 4299 yuan यानि करीब 45,930 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 4699 yuan लगभग 50,200 रुपये है। यह स्मार्टफोन मिंट ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

Meizu 17 और Meizu 17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
M
eizu 17 और Meizu 17 Pro दोनों एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित हैं और Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इनमें एक समान बैटरी क्षमता और डिस्प्ले क्वालिटी की सुविधा दी गई है। दोनों फोन के रियर कैमरा सेटअप में आपको अंतर देखने को मिलेगा। इनमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड HDR10 + डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2340 × 1080 पिक्सल और 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो मौजूद है।

Meizu 17 के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें पावर बैकअप के लिए 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 12MP का तीसरा सेंसर और चौथा सेंसर 5MP का है। वहीं Meizu 17 Pro में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 32MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 8MP का टेलिफोटो लेंस और 3MP का टीओएफ सेंसर मोजूद है।