विदेशों में फंसे राजस्थानियों को लाने का जिम्मा IAS अफसरों को

0
507

जयपुर। लॉकडाउन (lockdown) के चलते विदेशों में फंसे राजस्थान के लोगों को सकुशल लाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने चार वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। ये वरिष्ठ अधिकारी विदेश मंत्रालय के तालमेल स्थापित कर राजस्थान के लोगों की घर वापसी सुनिश्चित करेंगे। चार आईएएस अधिकारियों की टीम राजस्थानियों को विदेशों से लाने के साथ ही उनकी चिकित्सकीय परीक्षण और क्वॉरेंटाइन जैसी व्यवस्थाएं भी देखेंगे।

वरिष्ठआईएएस अधिकारियों की इस टीम में दिनेश कुमार, सुष्मित विश्वास, आशुतोष पेडणेकर और अकुल भार्गव को शामिल किया गया है। उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा था कि चारों अधिकारियों का कार्य निर्धारित किया गया है।

इसमें विदेश से राजस्थान में आने वाली अप्रवासी राजस्थानियों को एयरपोर्ट से क्वॉरेंटाइन सेंटर तक ले जाना, उनका चिकित्सा परीक्षण कराना, खाने-पीने की व्यवस्था कराना, पुलिस के इंतजाम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जिम्मा रहेगा। गौरतलब है कि कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में राजस्थानी विदेशों में फंसे हुए हैं।