फेसबुक-जियो डील/ एशिया के सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी

0
1134

नई दिल्ली। फेसबुक और रिलायंस जियो के बीच हुई करीब 44 हजार करोड़ की डील के बाद आज रिलायंस के शेयर में करीब 10.30 फीसदी की तेजी आई और एकबार फिर से मुकेश अंबानी एशिया के सबसे रईस शख्स बन गए हैं। पिछले दिनों चाइनीज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने मुकेश अंबानी से यह तमगा छीन लिया था।

फेसबुक ने जियो में करीब 10 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है जो भारत में टेक्नॉलजी के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा FDI है। फेसबुक के लिहाज से यह 2014 के बाद से सबसे बड़ी डील है। साल 2014 में फेसबुक ने व्हॉट्सऐप का अधिग्रहण किया था।

मार्क जुकरबर्ग की बात करें तो आज की तारीख में वह मुकेश अंबानी से भी आगे हैं। फोर्ब्स की रीयम टाइम लिस्ट देखें तो उसमें मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 63.3 अरब डॉलर है और वह इस समय दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स हैं। जबकि मुकेश अंबानी 49.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 16वें नंबर पर हैं।

मुकेश अंबानी की बात करें तो उनके पिता धीरूभाई अंबानी के जामाने से ही उनके सपने बड़े रहे हैं। उसी दौरान अंबानी परिवार का सपना था कि सबके हाथ में मोबाइल हो। अलग होने के बाद मुकेश अंबानी ने तो उस सपने को पूरा करने के लिए जियो की शुरुआत भी कर दी और आज हर हाथ में 4जी नेटवर्क पहुंच चुका है। इसमें जियो के मोबाइल फोन भी हैं और नेटवर्क भी। वहीं मार्क जुकरबर्ग का सपना था हर किसी को सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लाना। वह तो अपने सपने को पूरा कर चुके हैं और अब उसे नए लेवल पर ले जाते जा रहे हैं।

अगर बात मुकेश अंबानी की करें तो उनके घर में उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटी ईशा अंबानी और दो बेटे अनंत और आकाश हैं। वहीं दूसरी ओर मार्क जुकरबर्ग की पत्नी का नाम प्रिसिला चैन है, जिनसे जुकरबर्ग की मुलाकात हारवर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान हुई थी। उनकी दो बिटिया हैं।

फेसबुक ने जिस जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का ऐलान किया है, रिलायंस जियो उसी कंपनी का हिस्सा है। रिलायंस जियो के फिलहाल इसके पास करीब 38 करोड़ ग्राहक हैं। हालांकि, ये ध्यान रखना चाहिए कि मुकेश अंबानी सिर्फ जियो ही नहीं, और भी कई कंपनियों के मालिक हैं। वहीं फेसबुक की बात करें तो भारत में फेसबुक के कुल 40 करोड़ यूजर्स हैं। हालांकि, दुनियाभर में फेसबुक के करीब 222 करोड़ यूजर्स हैं।

दोनों का ही इंटरनेट फेवरेट है। जहां मुकेश अंबनी ने जियो लॉन्च करते ही इंटरनेट को इतना सस्ता कर दिया कि वह कौड़ी के भाव बिकने लगा, वहीं दूसरी ओर मार्क जुकरबर्ग ने इंटरनेट पर ऐसा सोशल मीडिया तैयार किया, जिसने सबके दिलों को जीत लिया। अब एक बार सोचिए, जब मुकेश अंबानी और मार्क जुकरबर्ग ने अकेले-अकेले दुनिया को अपना लोहा मनवा दिया, तो दोनों के एक साथ आने के बाद आखिर उनका मुकाबलना कौन कर सकेगा। यकीनन इंटरनेट की दुनिया में इन दोनों का मिल जाना एक क्रांति लाएगा।

अंबानी की संपत्ति 49 अरब डॉलर हुई
इस डील के बाद मुकेश अंबानी की संपत्ति में करीब 4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। अब उनकी कुल संपत्ति 49 अरब डॉलर के करीब हो गई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील के कारण अंबानी की संपत्ति जैक मा से करीब 3 अरब डॉलर ज्यादा हो गई है।