काेटा से 9 बसों में सवार हाेकर आगर पहुंचे 153 कोचिंग छात्र

0
472

इंदौर।उत्तर प्रदेश सरकार के बाद अब मप्र सरकार ने भी राजस्थान के काेटा में फंसे प्रदेश के 3191 छात्राें काे वापस लाने का अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में बुधवार काे काेटा में रहकर विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे मालवा-निमाड़ के 9 जिलों के 153 छात्र 9 बसाें से सवार होकर आगर-मालवा पहुंचे। इसमें आगर-मालवा के 7 बच्चे भी शामिल हैं। काेटा से अपने प्रदेश की सीमा में दाखिल हाेते बच्चाें के चेहरे खिल उठे।

उन्हाेंने मुख्यमंत्री का आभार मानते हुए कहा कि मामा से हमें यही उम्मीद थी। कलेक्टर संजय कुमार ने यहां पहुंचे बच्चाें के स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी ली और भाेजन सहित अन्य व्यवस्था काे लेकर दिशा-निर्देश दिए।यहां से स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बच्चों को जिले के नोडल अधिकारी के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि आगर-मालवा सहित शाजापुर, उज्जैन, इंदाैर, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, देवास और बड़वानी जिलों के छात्रों ने नौ बसों से जिले में प्रवेश किया है। जिनका स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिले में छात्रों के लिए भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है।

उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों के नोडल अधिकारी के माध्यम से छात्रों को उनके घर पहुंचाया जाएगा। छात्रों को उनके मोबाइल पर सार्थक एप्प डाउनलोड कराया जा रहा है। जिससे उनकी लोकेशन का पता रहे तथा वे होम क्वारैंटाइन में रहें।

किस जिले के कितने बच्चे आए

जिलेछात्रों की संख्या
बड़वानी07
बुरहानपुर05
देवास 09
इंदौर22
खंडवा25
खरगोन24
शाजापुर29
उज्जैन26
आगर मालवा07