BMW X1 का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च, कीमत 35.9 लाख से शुरू

0
918

नई दिल्ली। जर्मन लक्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने भारत में अपनी एंट्री लेवल स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल X1 का अपडेटेड वर्जन लांच कर दिया है। इसकी कीमत 35.9 लाख से 42.9 लाख रुपये के बीच है।

नई बीएमडब्लू एक्स 1 कार 2 लीटर फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आएगी, जो 192HP की अधिकतम पावर जनरेट करेगी। कार 7.7 सेकंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसी तरह 2 लीटर फोर सिलेंडर डीजल इंजन 190 hp की पावर जेनरेट करेगा, जो 7.9 सेकंड में जीरो से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेगा। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल इंजन 14.82 किमी की रफ्तार देगा। जबकि डीजल इंजन से 19.62 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

फ़ीचर्स
नई कार में 8.8 इंच का सेंट्रल डिस्प्ले के साथ टच स्क्रीन फंक्शनलिटी और एप्पल कारप्ले, ऑटो स्टार्ट स्टॉप, ब्रेक एनर्जी, 6 एयर बैग जैसे फ़ीचर्स मिलेंगे।

कीमत
-पेट्रोल वैरिएंट – 35.9 लाख से 38.7 लाख रुपये
-डीजल वैरिएंट – 39.9 लाख से 42.9 लाख रुपये