Realme 6 एवं 6 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 12,999 रुपए

0
774

नई दिल्ली। रियलमी ने भारतीय बाजार में नई रियलमी 6 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन रियलमी 6 और 6 प्रो को लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्टफोन 30 वॉट के चार्जर के साथ आएंगे। कंपनी का कहना है कि इन चार्जर से फोन की बैटरी 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। ये स्मार्टफोन भारत के नेविक नेविकेशन को सपोर्ट करेंगे। कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन यूजर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करेंगे।

रियलमी 6 वैरिएंट की कीमत

  • 4GB+64GB – 12,999 रुपए
  • 6GB+128GB – 14,999 रुपए
  • 8GB+128GB – 15,999 रुपए

इस फोन को दो कलर वैरिएंट कॉमेट व्हाइट और कॉमेट ब्लू में खरीद पाएंगे। इसकी पहली सेल 11 मार्च को 12PM पर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर होगी।

रियलमी 6 प्रो के वैरिएंट की कीमत

  • 6GB+64GB16,999 रुपए
  • 6GB+128GB17,999 रुपए
  • 8GB+128GB18,999 रुपए

फोन को दो कलर वैरिएंट लाइटनिंग ब्लू और लाइटनिंग ऑरेंज में खरीद पाएंगे। इसकी पहली सेल 13 मार्च को 12PM पर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर होगी।

रियलमी 6 के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले6.5-इंच फुल HD+ डिस्प्ले
  • प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो G90T
  • रैम4GB/6GB/8GB
  • स्टोरेज64GB/128GB
  • फ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा64+8+2+2 मेगापिक्सल
  • बैटरी4300mAh, 30 वॉट चार्जर
  • चार्जिंग60 मिनट में फुल चार्ज

रियलमी 6 प्रो के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले6.6-इंच फुल HD+ डिस्प्ले
  • प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 720G चिपसेट
  • रैम6GB/8GB
  • स्टोरेज64GB/128GB
  • फ्रंट कैमरा16+8 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा64+8+2+2 मेगापिक्सल
  • बैटरी4300mAh, 30 वॉट चार्जर
  • चार्जिंग60 मिनट में फुल चार्ज