दिल्ली बाजार/ विदेशों में तेजी से खाद्य तेल की कीमतों में सुधार

0
693

नयी दिल्ली। विदेशों में तेजी के रुख के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में बुधवार को खाद्य तेल की कीमतों में सुधार का रुख देखने को मिला और कीमतें लाभ के साथ बंद हुई। लेकिन आयात शुल्क मूल्य के बदले जाने तथा इसे बाजार भाव के अनुरूप निर्धारित नहीं किये जाने से कारोबारिये और आयातक परेशान हैं।

बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा सट्टेबाजों ने वायदा कारोबार में इन तेलों के भाव को तोड़ रखा है। आयात शुल्क मूल्य हर 15 दिन पर घटा बढ़ा दी जाती है। तेल आयातकों, रिफाइनरों, कारोबारियों की शिकायत और मांग है कि आयात शुल्क मूल्य को बाजार भाव को बाजार भाव के हिसाब से तय करने से उनकी परेशानी कम हो सकती है। विदेशी तेजी की वजह से सरसों, सोयाबीन, सीपीओ एक्स-कांडला, बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा), पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला की कीमतों में सुधार देखने को मिला।बुधवार को भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 4,165 – 4,200 रुपये।मूंगफली – 4,635 – 4,660 रुपये।वनस्पति घी- 1,045 – 1,305 रुपये प्रति टिन।मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,000 रुपये।मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,870 – 1,915 रुपये प्रति टिन।सरसों तेल दादरी- 8,400 रुपये प्रति क्विंटल।सरसों पक्की घानी- 1,355 – 1,505 रुपये प्रति टिन।सरसों कच्ची घानी- 1,380 – 1,525 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,000 – 14,500 रुपये।सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,650 रुपये।सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,450 रुपये।सोयाबीन तेल डीगम- 7,650 रुपये।सीपीओ एक्स-कांडला- 6,750 रुपये।बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,500 रुपये।पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,100 रुपये।पामोलीन कांडला- 7,400 रुपये (बिना जीएसटी के)।नारियल तेल- 2,560- 2,610 रुपये।सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,850- 3,900 लूज में 3,600–3,650 रुपये।(सरिस्का) मक्का खल – 3,400 रुपये।