दिल्ली बाजार / कमजोर मांग से पामोलिन, रिफाइंड तेलों में गिरावट

0
743

नयी दिल्ली। दिल्ली तेल तिलहन बाजार में खाद्य तेलों के ऊंचे भाव पर मांग कमजोर पड़ने से बुधवार को पामालिन कच्चे और रिफाइंड तेलों में 50 रुपये क्विंटल तक गिरावट रही जबकि सरसों और सोयाबीन मिल डिलीवरी तेलों में 10 से 20 रुपये की नरमी रही। वहीं स्टॉक की तंगी से सरसों और मूंगफली पुराने भाव पर मजबूत रही।

बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में भाव चढ़ने से यहां भी खाद्य तेलों में मजबूती आ गई थी लेकिन ऊंचे भाव पर मांग कमजोर पड़ने से बुधवार को बाजार में नरमी रही। स्टॉक तंगी के चलते सरसों मिल डिलीवरी दादरी 20 रुपये घटकर 8,880 रुपये रह गया। सोयाबीन मिल डिलीवरी 10 रुपये के नुकसान के बाद 9,070 रुपये क्विंटल रह गया। कमजोर मांग से कच्चा पॉम तेल कांडला का भाव 30 रुपये घटकर 7,170 रुपये और रिफाइंड पामोलिन दिल्ली एवं कांडला प्रत्येक 50 रुपये घटकर क्रमश: 8,450 रुपये और 7,750 रुपये क्विंटल रहा।

बाजार सूत्रों का कहना है कि सरसों 42 प्रतिशत कंडीशन 4400- 4420 रुपये पर टिका हुआ है लेकिन एनसीडीएक्स में इसका अप्रैल वायदा 4320 रुपये बोला जा रहा है जो कि इसके नये समर्थन मूल्य 4425 रुपये से नीचे है। इसी प्रकार मूंगफली भी 4,890 रुपये क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे 4380 रुपये तक बोली जा रही है। मूंगफली मिली डिलीवरी तेल 100 रुपये ऊंचा बोला गया। तिलहन, खाद्य-अखाद्य तेलों के भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों – 4,400 – 4,420 रुपये मूंगफली – 4,360 – 4,380 रुपये वनस्पति घी- 975 – 1,355 रुपये प्रति टिन मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 10,400 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड 1,790 – 1,835 रुपये प्रति टिन सरसों दादरी- 8,880 रुपये प्रति क्विंटल सरसों पक्की घानी- 1,425 – 1,575 रुपये प्रति टिन सरसों कच्ची घानी- 1,455 – 1,600 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलीवरी- 10,000 – 14,500 रुपये सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली- 9,070 रुपये सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर- 8,900 रुपये सोयाबीन डीगम- 8,020 रुपये सीपीओ एक्स-कांडला- 7,170 रुपये बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 8,000 रुपये पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,450 रुपये पामोलीन कांडला- 7,750 रुपये (बिना जीएसटी के) नारियल तेल- 2,550- 2,600 रुपये अलसी- 8,500 रुपये अरंडी- 9,500 – 11,000 रुपये सोयाबीन तिलहन डिलीवरी भाव 4,150- 4,200, लूज में 3,900-4,000 रुपये मक्का खल- 3,600 रुपये।