नई दिल्ली। जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (एस ए बोबडे) भारतीय सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। राष्ट्रपति राम नाथ कोबिंद ने उन्हें अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिनकी जगह जस्टिस बोबडे लेंगे। जस्टिस बोबडे का शपथग्रहण समारोह 18 नवम्बर को होगा। जस्टिस बोबडे का कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 तक होगा।
नागपुर में हुआ जन्म
जस्टिस रंजन गोगोई की तरफ से बोबडे को मुख्य न्यायाधीश बनाने का प्रस्ताव दिया गया था। बता दें कि जब भी कोई मौजूदा मुख्य न्यायाधीश रिटायर हो रहा होता है, तो वो अगले मुख्य न्यायाधीश के नाम की सिफारिश करता है। बोबडे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। उनका जन्म 24 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वो साल 2000 में बॉम्बे हाईकोर्ट के एडिशनल जज बने। इसके बाद साल 2012 में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने।