दीवाली के दिन बाजार से गायब हुई रौनक, सेंसेक्स 553 अंक टूटा, निफ्टी 24205 पर

0
8

नई दिल्ली। Stock Market Closed: दीपावली के दिन यानी गुरुवार को शेयर मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 553 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 79389 के लेवल पर, जबकि एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला निफ्टी 135 अंकों के नुकसान के साथ 24205 पर बंद हुआ।

इस गिरावट भरे बाजार में सिप्ला 9.50 पर्सेंट की छलांग लगाया तो एलएंडटी ने 6.23 पर्सेंट की उड़ान भरा। ओएनजीसी में दो फीसद से अधिक की बढ़त रही। डॉक्टर रेड्डी और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में रहे।

निफ्टी टॉप लूजर्स
निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एशियन पेंट्स और इन्फोसिस रहे। उचसीएल टेक 3.61 और टेक महिंद्रा 3.58 पर्सेंट टूटा। जबकि, टीएसीएस और इन्फोसिस दोनों में दो-दो पर्सेंट से अधिक का नुकसान हुआ।

कल है ट्रेडिंग मुहूर्त
बता दें कि कल यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग मुहूर्त है। इसकी समयावधि शाम 6 बजे से 7 बजे तक होगी। यह हिंदू कैलेंडर वर्ष संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक होगा।