iQOO 13 फोन 16GB रैम एवं 6150mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

0
1

नई दिल्ली। iQOO कंपनी ने आधिकारिक तौर पर चीन में अपना नया फ्लैगशिप iQOO 13 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन क्वालकॉम के शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और कंपनी की सेकंड जेनरेशन सुपरकंप्यूटिंग चिप Q2 के साथ आता है। फोन में 50 मेगापिक्सेल के तीन दमदार रियर कैमरे हैं। इतना ही नहीं, फोन में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6150mAh बैटरी भी है। ओवरऑल यह एक ऑलराउंडर स्मार्टफोन है।

फोन के रियर कैमरा मॉडयूल के चारों तरफ एक एनर्जी हेलो रिंग दिया गया है, जो कि कस्टमाइजेबल है। कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा और अमेजन पर बेचा जाएगा।

मॉडलवाइज कीमत: अलग-अलग रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। चीन में इसके बेस 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (करीब 47,200 रुपये), 16GB+256GB की कीमत CNY 4,299 (करीब 50,800 रुपये), 12GB+512GB की कीमत CNY 4,499 (करीब 53,100 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (करीब 55,500 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,199 (करीब 61,400 रुपये) है। यह फोन ब्लैक (ट्रैक एडिशन), ग्रीन (आइल ऑफ मैन), ग्रे (नाडो ऐश) और सफेद (लेजेंडरी एडिशन) जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

डिस्प्ले और प्रोसेसर: iQOO 13 में 6.82-इंच 2K BOE Q10 FHD+ 8T LTPO 2.0 OLED Q10 डिस्प्ले है, जिसमें 1800 निट्स की ग्लोबल पीक ब्राइटनेस, 2592Hz PWM डिमिंग, 3168×1440 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले पंच-होल कटआउट के साथ आता है। फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है और कंपनी का दावा है कि इसने AnTuTu बेंचमार्क में 3 मिलियन से ज्यादा स्कोर हासिल किया है। इसमें इन-हाउस Q2 गेमिंग चिप भी है, जो पीसी-लेवल 2K टेक्सचर सुपर-रिजॉल्यूशन और नेटिव-लेवल 144FPS सुपर फ्रेम रेट प्रदान करता है।

रैम एवं स्टोरेज: फोन को रैम और स्टोरेज के हिसाब से पांच अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन में 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज है। फोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड ओरिजनओएस 5 कस्टम स्किन के साथ आता है। कहा जा रहा है कि चीन में यह OriginOS 5.0 और ग्लोबल बाजारों में Funtouch OS 15 पर चलेगा।

कैमरे: फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सेल के तीन रियर कैमरे मिलते हैं। दरअसल, फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX921 मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सेल सैमसंग S5KJN1 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX816 टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है। इमेज क्वालिटी को बढ़ाने के लिए एक अच्छा 2.0 एल्गोरिदम है। रियर कैमरा मॉड्यूल के पास एक ‘एनर्जी हेलो’ एलईडी है और यह कस्टमाइजेबल है। गेमिंग के दौरान यह 6 डायनामिक इफ़ेक्ट और 12 कलर कॉम्बिनेशन को सपोर्ट करता है।

फास्ट चार्जिंग: फोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6150mAh की बैटरी है। सेफ्टी के लिए, इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP69+IP68 रेटिंग और गेमिंग सेशन के दौरान गर्मी को दूर करने के लिए 7K डुअल-ड्राइव हीट सिंक है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।