अग्रवाल समाज ने महाराजा अग्रसेन की 251 दीपों से आरती कर खुशहाली की कामना की

0
16

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में बुधवार को अग्रसेन चौराहा नयापुरा पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 251 दीपक से महाराजा अग्रसेन जी महाआरती की गई।

संभाग अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि कुलदेवी महालक्ष्मी दिवाली उत्सव पर चौराहे को सजाकर आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। संभाग महामंत्री संजय गोयल, महामंत्री गजानंद सिंघल ने बताया कि महिलाओं ने आकर्षक रंगोली बनाई।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी सन्दीप अग्रवाल चाँदीवाला थे। इस अवसर पर किरण अग्रवाल, भावना अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सत्यनारायण जैन, सुरेश अग्रवाल अग्रवाल, वरूण अग्रवाल, महिला अध्यक्ष कमला मित्तल, अनिता अग्रवाल, अंबिका गर्ग, रूपा अग्रवाल, बीनू बंसल, डीके मित्तल, संगीता गर्ग, बीनू बंसल, भारती जैन उपस्थित थे।