iPhone 16 को भी मात देता है Pixel 9a का कैमरा, लॉन्च से पहले फीचर्स लीक

0
16

नई दिल्ली। गूगल पिक्सेल सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन Google Pixel 9a होगा। Google Pixel 9a के मार्च 2025 के मिड में लॉन्च होने की उम्मीद है। यानी की अभी बहुत समय है इसके दस्तक देने में। लेकिन फोन Pixel 9a के फीचर्स और कीमत अभी से लीक हो गई है।

गूगल इसके अलावा अपने अपकमिंग फोन में Add Me कैमरा फंक्शन भी दे सकता है, जिसे Pixel 9 सीरीज के साथ इंट्रोड्यूस किया गया है। हमें पता चला है कि फोन में Pixel 8a से बड़ी बैटरी हो सकती है।

स्पेसिफिकेशन्स: AndroidHeadlines की लीक के मुताबिक, Pixel 9a में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह इससे पहले आए Pixel 8a की 4,492 एमएएच की बैटरी से बड़ी है। इससे नए फोन की बैटरी लाइफ में सुधार होगा।

यह फोन 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट की मानें तो Pixel 9a में 48MP सेंसर है जबकि Pixel 8a में 64MP सेंसर है। इसके साथ ही फोन में 13MP अल्ट्रावाइड लेंस और 13MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल है।

गूगल Pixel 9a में 6.3 इंच का पैनल है, जो Pixel 8a से 0.2 इंच बड़ा है। यह फोन 60 से 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। Google Pixel 9a को IP68 रेटिंग मिलती है। Pixel 9a फोन Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आएगा। Pixel 9 की तरह ही यह फोन 8GB रैम और 128 + 256GB स्टोरेज से लैस हो सकता है।

कीमत: गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पिक्सेल Pixel 9a की कीमत $499 (लगभग 41,938.95 रुपये) हो सकती है। यह Pixel 8a के समान ही कीमत है। बता दें कि भारत में Pixel 8a को 8+128GB मॉडल के लिए 52,999 रुपये और 8+256GB वैरिएंट के लिए 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।