Stock Market: दिवाली से पहले लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद

0
14

नई दिल्ली। Stock Market Closed: दिवाली से पहले शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी हैं। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे कारोबारी दिन को तेजी के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 363.99 अंक या फिर 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,369.03 पर और निफ्टी 0.52 प्रतिशत या फिर 127.70 अंक की तेजी के साथ 24,466.85 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स की टॉप कंपनियों में सबसे अधिक तेजी एसबीआई के शेयरों में देखने को मिली है। बैंक के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुआ है। ICICI bank के शेयरों में 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

घरेलू निवेशकों से तेजी को मिला बढ़ावा
कारोबारियों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की निरंतर खरीदारी से भी तेजी को बढ़ावा मिला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से भारतीय स्टेट बैंक में पांच प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जिसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टूब्रो का स्थान रहा।

इसके उलट मारुति, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा पिछड़ गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,228.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 1,400.85 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।