Stock market : सेंसेक्स 300 अंक टूटकर 79600 के नीचे, निफ्टी 24300 पर

0
23

नई दिल्ली। Stock market Opened: महीने के आखिरी दिन यानी 31 अक्टूबर को शेयर बाजार में सुस्ती का माहौल था। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शुरुआती ट्रेडिंग में सेंसेक्स करीब 300 अंक टूटकर 79,600 अंक के नीचे आ गया। निफ्टी की बात करें तो यह 50 अंक की गिरावट के साथ 24300 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

बीएसई इंडेक्स पर टॉप लूजर्स की बात करें तो आईटी कंपनियां हैं। इसमें टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल शामिल हैं। इसके अलावा एनटीपीसी, रिलायंस, टाइटन, एशियन पेंट्स और मारुति के शेयर भी रेड जोन में हैं। बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एलएंडटी, सनफार्मा, कोटक बैंक शामिल हैं। एलएंडटी के शेयर 5 फीसदी तक चढ़ गए।

आपको बता दें कि लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में मुनाफा पांच प्रतिशत बढ़कर 3,395 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 3,223 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी की आय एक साल पहले की समान अवधि के 52,157.02 करोड़ रुपये से बढ़कर 62,655.85 करोड़ रुपये हो गई।

कल कैसा था बाजार
बीएसई सेंसेक्स 426.85 अंक यानी 0.53 प्रतिशत टूटकर 79,942.18 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ऊंचे में 80,435.61 अंक तक गया और नीचे में 79,821.99 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 126 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,340.85 अंक पर बंद हुआ। छोटी कंपनियों के शेयरों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.54 प्रतिशत उछला जबकि मझोली कंपनियों से संबंधित मिडकैप 0.04 प्रतिशत चढ़ा।

कल है ट्रेडिंग मुहूर्त
बता दें कि कल यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग मुहूर्त है। इसकी समयावधि शाम 6 बजे से 7 बजे तक होगी। यह हिंदू कैलेंडर वर्ष संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक होगा।