‘लाल कप्तान’ के स्थानीय कलाकारों का गोल्ड सिनेमा में किया सम्मान

0
1152

कोटा। आज देशभर में प्रदर्शित हुई बॉलीवुड फिल्म ‘लाल कप्तान’ में काम करने वाले स्थानीय जूनियर आर्टिस्टों का गोल्ड सिनेमा परिसर में फूल मालाएं पहनाकर और गुलदस्ता देकर सम्मान किया।

लाइन प्रोड्यूसर सुभाष सोरल ने बताया कि हाडोती में लगातार बड़े बड़े बैनर की फिल्मों की शूटिंग होने का सिलसिला लगातार चल रहा है। जब इन फिल्मों की शूटिंग कोटा व हाड़ोती में होती है तो स्थानीय कलाकारों को बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम करने का मौका मिलता है। आज रिलीज हुई फिल्म ‘लाल कप्तान’ में हाडोती के कई कलाकारों ने काम किया है।

गोल्ड सिनेमा के मैनेजर आशीष जैन द्वारा इस फिल्म में काम करने वाले बाल कलाकार नूर खान, लाइन प्रोड्यूसर सुभाष सोरल, बैंड वादक के रूप में काम करने वाले छात्र संजय सिंह,विजय सिंह, समर्थ राठौड़, मयंक मीणा, जल्लाद के रूप में काम करने वाले बाउंसर हेमंत, योगेश, नंदलाल एवं रवि डागर का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बाल कलाकार नूर खान के पिता परवेज जिलानी माता खुशनाज, फजर मोहम्मद एवं उनके पुत्र वरिष्ठ पत्रकार रफ़ीक़ खान सहित कई लोग उपास्थित थे। ज्ञातव्य है कि इस फिल्म की 80 फीसदी शूटिंग झालावाड़ जिले के शेरगढ़ और आसपास के इलाकों में हुई है।