जयपुर, कोटा और जोधपुर में अब होंगे दो दो महापौर, यूडीएच मंत्री की घोषणा

0
646

जयपुर। नगर निकाय चुनावों से पहले राज्य सरकार ने एक और चौंकाने वाला निर्णय किया है। अब जयपुर, कोटा और जोधपुर में दो-दो महापौर होंगे। मतलब इन तीनों शहरों में दो नगर निगम होंगे। इनमें जयपुर में पहला हेरिटेज निगम कहलाएगा, जबकि दूसरा ग्रेटर जयपुर नगर निगम कहलाएगा।

शुक्रवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस में स्वायत्त शासन मंत्री शांतिलाल धारीवाल ने इस संबंध में घोषणा करते हुए सभी को चौंका दिया। जिसमें वहीं, पूर्व महापौर अशोक लाहोटी ने सरकार का जल्दबाजी और बौखलाहट में लिया गया फैसला बताया है। इन फैसलों से कोई खास असर नहीं होगा।

धारीवाल ने कहा कि जयपुर, जोधपुर और कोटा में जनसंख्या 10 लाख से ज्यादा हो गई है। ऐसे में वार्ड बढ़ा होने से पार्षद अपने क्षेत्र में विकास के कार्य को बेहतर तरीके से नहीं करवा सकतें। उन्होंने कहा कि गत जून और अगस्त माह में तीनों शहरों में परिसीमन कर वार्ड बढ़ाये थे। सरकार ने उस नोटिफिकेशन को विसर्जित कर दिया है। अब जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा।