नई दिल्ली। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को बढ़त के साथ खुला। सुबह करीब 9.45 मिनट पर सेंसेक्स 90 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 38,596.81 पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 42 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 11,471 पर खुला।
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 291 अंक यानी 0.76 प्रतिशत बढ़कर 38,506.09 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 87.15 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,428.30 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों का कारोबार
सेंसेक्स का टॉप गेनर शेयर बजाज फाइनेंस रहा, जिसमें 3.01 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। बजाज फाइनेंस के अलावा आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, बजाज ऑटो, रिलायंस, भारतीय एयरटेल, एसबीआई, सन फॉर्मा, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक में बढ़ोत्तरी रही। वहीं वेदांता लिमिटेड टॉप लूजर शेयर रहा। वेदांता के अलावा टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टीसीएस, मारुति, एशियन पेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, में भी गिरावट रही।
निफ्टी के शेयर
निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 25 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के टॉप शेयर में बीपीसीएल, ZEEL, GRASIM, बजाज फाइनेंस, विप्रो टॉप शेयर रहे, जबकि टॉप लूजर शेयरों में VEDL, एडानी पोर्ट, हिंडाल्को, CIPLA और आयशर मोटर्स रहे।