चांदी पहुंची 51 हजार के पार, सोने ने फिर बनाया तेजी का रिकॉर्ड

0
848

नई दिल्ली। वैश्विक मंदी की आशंका में विदेश में दोनों कीमती धातुओं में जारी तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी पौने पांच साल की सबसे बड़ी एक दिनी तेजी के साथ 51 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के पार निकल गई और सोना अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। स्थानीय बाजार में चांदी आज 2,530 रुपए की छलांग लगाकर 51,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

यह 02 दिसंबर 2014 (2,700 रुपए) के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। सोना भी 225 रुपए चमककर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 40,420 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। विदेश में मंगलवार को चांदी हाजिर पौने पांच फीसदी मजबूत हुई। बुधवार को भी सफेद धातु में मजबूती का क्रम जारी रहा। यह 0.03 डॉलर चढ़कर 19.28 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

आज कारोबार के दौरान एक समय यह 19.57 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंची जो सितंबर 2016 के बाद का उच्चतम स्तर है। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर गत दिवस एक प्रतिशत चढ़ने के बाद आज 7.50 डॉलर की गिरावट में 1,537.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 9.50 डॉलर की गिरावट में 1,546.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक मंदी और अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराने की चिंता में निवेशक सुरक्षित धातु का रुख कर रहे हैं। हालांकि, गत दिवस की तेजी के बाद आज मुनाफा वसूली होने से पीली धातु दबाव में रही।

स्थानीय बाजार में सोने-चांदी में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 225 रुपए की बढ़त में अब तक के रिकॉर्ड स्तर 40,420 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चढ़कर 40,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी के दाम 400 रुपए बढ़े और यह 30,700 रुपए बिकी।

विदेशों में चांदी में रही जबरदस्त तेजी और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग बढ़ने से चांदी हाजिर 2,530 रुपए की छलांग लगाकर 51,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।। चांदी वायदा 2,170 रुपए की बढ़त में 50,010 रुपए किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 20-20 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 1,050 रुपए और 1,070 रुपए पर रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 49300 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 38400 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 44790 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 38600 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45020 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्च अलग )