हरे निशान में खुले बाजार, सेंसेक्स 36 अंक सुधर कर 37,430 पर

0
580

नई दिल्ली। वैश्विक संकेतों और अर्थव्यवस्था को मंदी से निकालने के प्रयासों के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार 20 अगस्त 2019 को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 28 अंकों की तेजी के साथ 37,430 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,055 रुपए पर खुला। सुबह 9.27 बजे 36 अंकों की तेजी के साथ 37,439 अंकों पर और निफ्टी 0.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,053 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में एचएफसीएल, जीएनएफसी, हेवल्स, वेंकीज, जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में सनफार्मा, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, भारती इंफ्राटेल, टाइटन के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सीजीपावर, आईडीबीआई बैंक, वेस्टलाइफ, डीएचएफएल, हटसन के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में यस बैंक, ग्रॉसिम, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, गेल, कोल इंडिया के शेयरों में मंदी का माहौल है।