नई दिल्ली।चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी मंगलवार 20 अगस्त को भारत में अपनी Realme 5 सीरीज से पर्दा उठाने वाली है। नई सीरीज के तहत कंपनी भारत में Realme 5 और Realme 5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। जानें, क्या हो सकते हैं इन दोनों फोन के फीचर्स…
स्पेसिफिकेशन्स :रियलमी अपनी आने वाली इस सीरीज के कई टीजर जारी कर चुकी है। फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट के जरिए यह फोन पहले ही शोकेस किया जा चुका है। फ्लिपकार्ट के वेबपेज के मुताबिक, रियलमी के नए फोन क्वॉड-कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होंगे जिसमें प्राइमरी सेंसर लार्ज पिक्सल साइज और लार्ज अपर्चर के साथ आएगा।
इसके साथ ही रियलमी 5 सीरीज में 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ एक अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 4cm माइक्रोस्कोपिक फोकल लेंथ के साथ सुपर मैक्रो सेंसर होगा। इन तीन के अलावा इस कैमरा सेटअप में एक पोर्ट्रेट लेंस भी होगा जो कि इसका चौथा सेंसर होगा। कंपनी की ये सीरीज क्वॉलकम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस होगी।
कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि रियलमी 5 प्रो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 होगा, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि महज 30 मिनट में इस हैंडसेट को 55 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकेगा। वहीं, रियलमी 5 में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। बात की जाए डिजाइन की तो सामने आए टीजर से साफ है कि दोनों फोन ग्रेडियंट कलर के साथ डायमंड-कट डिजाइन में पेश किए जाएंगे।
भारत में क्या हो सकती है कीमत
रियलमी इंडिया के CEO माधव सेठ ने हाल ही में एक ट्वीट में बताया कि भारत में रियलमी 5 की कीमत 10,000 रुपये से कम रखी जाएगी। ट्वीट के मुताबिक, 10 हजार रुपये से कम की रेंज में यह दुनिया का पहला क्वॉड कैमरा स्मार्टफोन होगा। वहीं, रियलमी 5 प्रो एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा।