अमेरिका-चीन संबंधों में नरमी से बाजार में तेजी, सेंसेक्स 219 अंक उछला

0
715

नई दिल्ली। अमेरिका-चीन संबंधों में आई नरमी के बाद निवेशकों में बने सकारात्मक रूख से भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को तेजी का साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज की 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 201 अंकों की तेजी के साथ 39,596 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ 11,839 अंकों पर खुला। सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स 219 अंकों की तेजी के साथ 39,614 अंकों पर और निफ्टी 61 अंकों की तेजी के साथ 11,850 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में डीसीएल, सद्भाव इंजीनियरिंग लिमिटेड, डीबीएल, महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसोर्ट्स इंडिया लिमिटेड, दीपक नाइट्राइट लिमिटेड में तेजी का माहौल है। निफ्टी में इंड्सइंड बैंक, एलएंडटी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूपीएल, डॉ. रेड्डीज लैब में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में कॉक्स एंड किंग्स, आरकॉम, जैन इरिगेशन सिस्ट्म्स लिमिटेड, इंडियाबुल्स इंटिग्रेटिड सर्विसेज लिमिटेड, रिलायंस इंफ्रस्ट्रक्चर में मंदी का माहौल है। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट, पावर ग्रिड, भारती इंफ्राटेल, सिप्ला, टाइटन में मंदी का माहौल है।