नई दिल्ली। अब एक बार फिर पेट्रोल, डीजल की कीमत में इजाफा होने का सिलसिला शुरू हो गया है। जुलाई महीने की शुरुआत के पहले दिन भी पेट्रोल, डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर आम जनता की जेब पर भार बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ रही कीमतों को अमेरिका-ईरान के बीच जारी तनाव की वजह माना जा रहा है।
आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 9 पैसे बढ़कर 70.37 पर आ गया है। वहीं मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे का इजाफा हुआ है और ये 75.06 रुपए पर बिक रहा है। चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम बढ़कर 73.10 रुपए और 72.63 रुपए हो गए हैं।
डीजल की कीमतों में भी सोमवार को उछाल आया है। आज दिल्ली में डीजल की कीमत 8 पैसे बढकर 64.19 रुपए हो गई है। वहीं मुंबई में 67.30 रुपए प्रति लीटर पर डीजल बिक रहा है। चेन्नई और कोलकाता में कीमतें क्रमश: 67.90 रुपए और 66.11 रुपए हो गईं है।