नई दिल्ली। भारतीय रेलवे 1 जुलाई से करीब 300 से ज्यादा ट्रेनों के समय में बदलाव करने जा रही है। साथ ही कुछ नई ट्रेन शुरू करेगी। ऐसे में घर से स्टेशन निकलने के लिए ट्रेन के समय के बारे में जरूर पता कर लें। इसके अलावा जुलाई में पेश होने वाले बजट में 16 नई वंदेभारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया जा सकता है।
देश को मिलेंगी 16 नई वंदे भारत एक्सप्रेस
रेलवे के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 में 16 नई ट्रेन-18 (वंदे भारत एक्सप्रेस) चलाने की योजना है। इसके लिए इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ), चेन्नई में 160 कोचों का उत्पादन किया जाएगा। इस पर रेलवे लगभग 1600 करोड़ रुपए खर्च करेगी। 16 नई सेमी हाईस्पीड ट्रेन को दिल्ली-लखनऊ, दिल्ली-भोपाल, दिल्ली-मुंबई, चेन्नई-बेंग्लुरु, दिल्ली-जम्मू जैसे रुट पर चलाया जाएगा। ट्रेन की अधितम स्पीड 130 किमी प्रति घंटा होगी। इससे सफर में 3 से 4 घंटे का वक्त बचेगा।
इन ट्रेनों के प्रस्थान समय में हुआ बदलाव
उत्तर रेलवे 149 ट्रेनों के प्रस्थान और 118 ट्रेनों के आगमन समय में बदलाव किया गया है। वहीं, दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 16 ट्रेनों के प्रस्थान और 27 ट्रेनों के आगमन समय बदल गया है। उत्तर रेलवे 149 ट्रेनों के प्रस्थान और 118 ट्रेनों के आगमन समय में बदलाव किया गया है।
वहीं, दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 16 ट्रेनों के प्रस्थान और 27 ट्रेनों के आगमन समय बदल गया है। साथ ही उत्तर रेलवे से संचालित होने वाली करीब 87 ट्रेनों की स्पीड में बढ़ोत्तरी की जाएगी, इससे 5 मिनट से लेकर तीन घंटे तक की बचत होगी।
शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन बनेंगी इंटरसिटी
रेलवे दिल्ली से चलने वाली दो शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से लुधियाना और नई दिल्ली से मोगा जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को इंटरसिटी एक्सप्रेस में तब्दील करने का निर्णय लिया है। हालांकि रेलवे ने इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया है।
चंडीगढ़ और लखनऊ के लिए तेजस एक्सप्रेस
नई दिल्ली से लखनऊ और नई दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच तेजस एक्सप्रेस चलेगी। दोनों ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। नई दिल्ली से सुबह साढ़े नौ बजे रवाना होकर शाम साढ़े पांच बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वहीं, बृहस्पतिवार और रविवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन नई दिल्ली से लखनऊ के बीच भी तेजस एक्सप्रेस चलेगी।
इन ट्रेनों के प्रस्थान समय में हुआ बदलाव
(नई दिल्ली रेलवे स्टेशन)
ट्रेन नया समय
काठगोदाम शताब्दी- सुबह 6.20 बजे
लुधियाना शताब्दी- सुबह 7.05 बजे
मोगा शताब्दी- सुबह 7.05 बजे
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
समझौता एक्सप्रेस रात 11.50 बजे
टनकपुर एक्सप्रेस सुबह 6.10 बजे
कैफियत एक्सप्रेस शाम 7.10 बजे
जींद पैसेंजर (54031) दोपहर 12 बजे
रेवाड़ी डीएमयू (74003) दोपहर 1.45 बजे
शामली पैसेंजर (51915) शाम 6.35 बजे
मंडोर एक्सप्रेस रात 9.20 बजे
सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन
ट्रेन नया समय
बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम 4.15 बजे
अजमेर शताब्दी शाम 4.15 बजे
उदयपुर हमसफर शाम 4.15 बजे
जोधपुर सुपरफास्ट रात 9.20 बजे
बीकानेर सुपरफास्ट रात 11.15 बजे
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन
श्रीधाम एक्सप्रेस दोपहर 2.15 बजे