नई दिल्ली। करीब 7 साल बाद केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए केन्द्र सरकार ने कैंटीन भत्ता में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। अब पहले से मिल रहे भत्ते में दोगुना की वृद्धि की गई है। इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि जब भी महंगाई भत्ता की वृद्धि 50 फीसदी तक होगी तो कैंटीन भत्ता में भी 25 फीसदी की वृद्धि की जाएगी। यह वृद्धि 1 जनवरी 2017 से लागू मानी जाएगी। अब कर्मचारियों को 750-1050 रुपए कैंटीन भत्ता हर महीने मिला करेगी।
पेंशन को कैसे करें खर्च, सरकार देगी सलाह
सरकारी कर्मचारियों के रिटायर होने पर उन्हें जो राशि मिलती है उसका कई अवसर पर ढ़ंग से उपयोग नहीं कर पाते हैं। कभी-कभी वे उचित तरीके से निवेशन नहीं कर पाते हैं। इस वजह से अब सरकार पेंशन के पैसे को खर्च व निवेश संबंधित सलाह देगी। सरकार विशेषज्ञों के माध्यम से कर्मचारियों को बताएगी कि किस रकम को कहां खर्च किरा जजाएगा। इसके लिए कार्मिक विभाग विशेषज्ञों की नियुक्ति करेगा।