चुनावी नतीजों से पहले सेंसेक्स 140 अंकों की बढ़त के साथ 39,110 पर बंद

0
982

नई दिल्ली। चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले बुधवार को शेयर बाजार ने मजबूती दर्ज की। सेंसेक्स 140 अंकों की बढ़त के साथ 39110 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 28.80 अंकों की बढ़त के साथ 11737 पर बंद हुआ। बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयर ने अच्छा कारोबार किया।

सेंसेक्स इंडेक्स में इंडसलैंड बैंक ने सबसे ज्यादा 4.84 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। इसके अलावा सन फार्मा, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, ओनजीसी, एचडीएफसी, वेदांता, L&T, कोटक बैंक, मारुति और एक्सिस बैंक ने 2.92 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।

एनडीए सरकार की संभावनाओं के चलते सकरात्मक माहौल
दूसरी तरफ यस बैंक, आईटीसी, पावरग्रिड, टीसीएस और एचयूएल लाल निशान पर बंद हुए। इनमें 2.34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जानकारों के मुताबिक ज्यादातर एक्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने की संभावनाओं के चलते ज्यादातर निवेशकों में पॉजिटिव माहौल है। बता दें कि गुरुवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। विदेश निवेशकों ने मंगलवार को कुल 1185 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे, जबिक घरेलू निवेशकों ने ने 1090 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।