बंपर बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 278 अंकों का उछाल

0
760

मुंबई।सुबह शेयर बाजार मामूली उछाल के साथ खुला था लेकिन दिनभर का कारोबार अच्छा रहा। गुरुवार को शेयर बाजार बंपर बढ़त के साथ बंद हुआ। पिछले 10 दिनों में यह पहला मौका है जब बाजार इतनी बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 278.60 अंकों (0.75%) की उछाल के साथ 37,393.48 पर और नैशनल स्टॉक एस्चेंज (NIFTY) 23.55 (0.21%) अंकों की तेजी के साथ 11,257.10 पर बंद हुआ।

आईटी और फाइनैंशल स्टॉक में अच्छी बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स में बजाजा फाइनैंस सबसे ज्यादा फायदे में दिखा। मार्च के क्वार्टर में 50 फीसदी की बढ़त के साथ इसका नेट प्रॉफिट 1,114 करोड़ रहा। टाटा मोटर्स, इनफोसिस, वेदांता, ओएनजीसी, पावरग्रिड, एनपीटीसी, ऐक्सि बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, टीसीएस और रिलायंस के शेयरों में 3.48 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई।

निफ्टी पर टाटा मोटर्स (0.74 फीसदी), ग्रासिम (0.39 फीसदी), सनफार्मा (0.31 फीसदी), बजाज फाइनैंस (0.31 फीसदी) और गेल (0.26 फीसदी) के शेयर्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। बात करें उन शेयरों की जिनमें गिरावट देखी गई तो उनमें इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनैंस (1.72 फीसदी), ऐक्सिस बैंक (0.64 फीसदी), बीपीसीएल (0.64 फीसदी), कोल इंडिया (0.60 फीसदी) और इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (0.58 फीसदी) शामिल हैं।