Stock Market: शुरुआत में सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 23400 के पार

0
24

मुंबई। Stock Market Opened: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त के बाद ऊपरी स्तरों से बिकवाली दिखी। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 200 अंकों तक मजबूत हुआ। दूसरी निफ्टी 23400 के पार पहुंच गया। इस दौरान अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में 3% जबकि वोडा आइडिया के शेयरों में 2% की बढ़त दिखी।

हालांकि ऊपरी स्तरों पर बाजार में बिकवाली दिखी और घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स अपनी बढ़त गंवा बैठे। सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर सेंसेक्स 163.48 (0.21%) अंक टूटकर 76,611.05 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 40.16 (0.17%) अंक फिसल कर 23,358.75 पर पहुंच गया। रिलायंस और आईसीआईसीआई के शेयरों में सबसे अधिक कमजोरी दिखी।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स पर पावरग्रिड, विप्रो, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील और रिलायंस के शेयरों में हल्की बढ़त देखी गई, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और एचयूएल टॉप लूजर रहे। निफ्टी 50 पर हिंडाल्को, ब्रिटानिया और श्रीराम फाइनेंस टॉप पांच गेनर्स में से थे, जबकि एनटीपीसी और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स रहे।