JEE Main 19: पेपर-2 का परिणाम घोषित, आंध्र के 4 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल

0
1714

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार देर रात जेईई मेन 2019 के पेपर-2 (आर्किटेक्चर कोर्स) का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस रिजल्ट में जेईई मेन (जनवरी) और जेईई मेन (अप्रैल) में आयोजित परीक्षाओं के आधार पर पेपर-2 (आर्किटेक्चर कोर्स) की रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें आंध्र प्रदेश के चार छात्रों जीएन. लक्ष्मी नारायण, के. निखिल रत्न, एस. रितेश रेड्डी व जी. रघुनंदन रेड्डी ने परफेक्ट-100 यानी सौ फीसदी पर्सेंटाइल (एनटीए स्कोर) हासिल किया है।

इस रैंकिंग के आधार पर देशभर के आईआईटी व आर्किटेक्चर कॉलेजों में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर/बैचलर ऑफ प्लानिंग में दाखिले किए जाएंगे। मंगलवार को आयोजित परिणाम में चंडीगढ़ की ख्याति जैन, दिल्ली के सुनित नंदल, हिमाचल के अनिमेश, हरियाणा के तन्मय गुप्ता, जम्मू-कश्मीर के आयुष्मान शर्मा, पंजाब के जसकिरण सिंह, उत्तराखंड के स्नेह जैन, उत्तर प्रदेश की आरुषि शिवप्रसाद स्टेट टॉपर बनी हैं।

एनटीए प्रबंधन के मुताबिक, इस साल पहली बार जेईई मेन पेपर-2 (आर्किटेक्चर कोर्स) की परीक्षा दो बार 8 जनवरी और 7 अप्रैल को आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 2.27 लाख छात्रों ने भाग लिया था। इसमें से 61,510 छात्रों ने जनवरी व अप्रैल में आयोजित दोनों परीक्षाओं में हिस्सेदारी की थी। जिस परीक्षा में इन्हें ज्यादा अंक मिले हैं, वह परिणाम इनके खाते में जोड़ा गया है। ऐसे छात्रों की संख्या 27,624 रही है।