बैंकिंग-मेटल में लिवाली से 336 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 11,750 के पार

0
892

नई दिल्ली। अंतिम डेढ़ घंटे में बैंकिंग, मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में छाई लिवाली के दम पर भारतीय शेयर बाजार कारोबार सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 336 अंकों की तेजी के साथ 39 हजार के स्तर से पार जाते हुए 39,067 अंकों पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 112 अंकों की बड़ी तेजी के साथ 11,754 अंकों पर बंद हुआ। शुक्रवार को दिनभर के कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स में बैंकों के शेयर 508 अंकों की बढ़त के साथ 33,741 अंकों पर बंद हुए। वहीं प्राइवेंट बैंकों के शेयर भी 156 अंक की तेजी के साथ 12,192 अंकों पर बंद हुआ।

इसके अलावा मेटल सेक्टर के शेयर 213 अंकों की बढ़त के साथ 11,349 अंकों पर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर 183 अंकों की तेजी के साथ 15,181 अंकों पर बंद हुए। बैंकिंग सेक्टर में आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.05 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में टाटा स्टील लिमिटेड पीपी 9.95 फीसदी, मेघमनि ऑर्गेनिक्स लिमिटेड 7.38 फीसदी, जीएचसीएल लिमिटेड 7.25 फीसदी, ALEMBIC फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड 6.87 फीसदी और टाटा स्टील लिमिटेड 6.67 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में टाटा स्टील 4.36 फीसदी, आईओसी 2.55 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 2.03 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.85 फीसदी, बीपीसीएल 1.55 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में रिलायंस पावर 6.93 फीसदी, पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड 6.39 फीसदी, पीसी ज्वैलर्स 6.20 फीसदी, 3M इंडिया लिमिटेड 5.31 फीसदी, RALLIS इंडिया लिमिटेड 4.96 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में टाटा मोटर्स 3.43 फीसदी, मारुति 1.76 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.02 फीसदी, इंड्सइंड बैंक 0.59 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।