नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार कारोबार सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को तेजी का साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 108 अंकों की तेजी के साथ 38,839 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 47 अंकों की तेजी के साथ 11,689 अंकों पर खुला। सुबह 9.48 बजे सेंसेक्स 53 अंकों की तेजी के साथ 38,783 अंकों पर और निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 11,672 अंकों पर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में टाटा स्टील लिमिटेड पीपी, जीएचसीएल, जेएंडके बैंक, Cyient लिमिटेड, टाटा स्टील लिमिटेड में तेजी का माहौल है। निफ्टी में टाटा स्टील, आईओसी, भारती इंफ्राटेल, एक्सिस बैंक, बीपीसीएल में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में RALLIS इंडिया लिमिटेड, 3M इंडिया लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड डीवीआर, मदरसन सूमी सिस्ट्म्स लिमिटेड में मंदी का माहौल है। निफ्टी में टाटा मोटर्स, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, इंड्सइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक में मंदी का माहौल है।