नई दिल्ली। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया अब देश में जल्द ही ऐसी सर्विस शुरू करने जा रही है जिसके तहत यूजर्स बिना सेट टॉप बॉक्स बदले चेंज अपना DTH ऑपरेटर आसानी से बदल पाएंगे। यह सर्विस ठीक मोबाइल पोर्टेबिलिटी की ही तरह होगी। ऑपरेटर बदलने के ग्राहकों को सिर्फ सेट टॉप बॉक्स में लगे कार्ड को ही बदलना होगा।
TRAI के मुताबिक यह सर्विस इस साल दिसंबर महीने तक शुरू की जा सकती है। TRAI के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा कि हम पिछले दो सालों से सेट टॉप बॉक्स पर काम कर रहे हैं और हमने काफी हद तक इस प्रयास को पूरा भी कर लिया गया है। हम बाजार में मौजूदा केबल ऑपरेटर्स DTH ऑपरेटर्स के बीच आंतरिक तौर पर काम करने में सफल रहे।
TRAI ने जो नए नियम लागू किए थे उनके बाद ऑपरेटर्स के मौजूदा सभी प्लान अवैध हो गए हैं। TRAI द्वारा जारी किए गए नए फ्रेमवर्क के तहत सभी DTH और केबल ऑपरेटर्स ने अपने यूजर्स के लिए नए प्लान्स पेश किए।