नई दिल्ली। देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शुमार आईआईटी-जेईई अडवांस परीक्षा में अपने फेमस ‘सुपर-30’ कोचिंग के सभी कैंडिडेट्स के चयन के बाद सुर्खियां बटोर रहे आनंद कुमार अब ऑनलाइन कोचिंग खोलने की तैयारी में हैं। यह ऑनलाइन कोचिंग वह देश भर से चुने गए 10वीं क्लास के सुपर-100 स्टूडेंट्स को देंगे।
पढ़ने में होशियार, लेकिन आर्थिक तौर पर कमजोर स्टू़डेंट्स को चुन-चुन कर अपने कोचिंग में ऐडमिशन देने वाले आनंद ने बताया, ‘मैं खुश हूं कि इस साल कोचिंग के सभी 30 बच्चों ने आईआईटी-जेईई अडवांस क्लियर कर लिया। अब समय आ गया है कि इस सुपर-30 को विस्तार दिया जाए। हम देश भर के विभिन्न हिस्सों से स्टूडेंट्स को सलेक्ट करने के लिए टेस्ट का आयोजन करेंगे, जिसकी डिटेल्स हमारी वेबसाइट पर होगी।’
उन्होंने अपनी योजना के बारे में बताया, ‘मैंने देश भर से 10वीं पास करने वाले मेरिटोरियस छात्रों को चुना जाएगा। उन्हें ऑनलाइन कोचिंग मुहैया कराया जाएगा।’ सूत्रों के अनुसार सुपर-100 के लिए छात्रों के चयन का आधार आर्थिकता के पैमाने पर किया जाएगा। आनंद कुमार के पटना के बाहर भी इस कोचिंग संस्थान की ब्रांच खोलने की योजना है।