कोटा। राजस्थान के स्टूडेंट्स जेईई एडवांस में क्वालीफाई करने के मामले में देश में दूसरे स्थान पर गए हैं। इससे पहले जेईई मेन्स में राजस्थान तीसरे स्थान पर था। संख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश ही हमसे आगे है, लेकिन प्रतिशत के लिहाज से राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ दिया।
यूपी के 22430 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था और उसमें से 7210 छात्रों ने आईआईटी काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया। वहीं, राजस्थान से 17898 में से 6173 ने क्वालीफाई किया। उप्र के 32 और राजस्थान के 34 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए। कुल छात्रों के लिहाज से राजस्थान का कुल क्वालीफाई प्रतिशत 12 है।
आईआईटी मद्रास ने स्टेटवाइज क्वालीफाई करने वाले छात्रों के आंकड़े जारी किए हैं। हालांकि यूपी के बड़ी संख्या में छात्र कोटा में कोचिंग करते हैं, लेकिन फॉर्म भरते समय वह अपना स्टेट यूपी भरते हैं। यूपी और राजस्थान के बाद आंधप्रदेश और तेलंगाना का नंबर आता है। साल 2015 में आईआईटी में सीट हासिल करने के मामले में राजस्थान ने यूपी सहित तेलंगाना और आंध्रप्रदेश को भी पीछे छोड़ दिया था।
उपलब्धि 6173 स्टूडेंट्स को आई काउंसलिंग कॉल, मेन्स में तीसरे स्थान पर रहे थे राज्य के
यह हैं टॉप टेन स्टेट
- यूपी 224307210
- राजस्थान 178986173
- महाराष्ट्र 161734929
- आंध्रप्रदेश 128973765
- तेलंगाना 124943740
- बिहार 118763378
- मध्यप्रदेश 96383228
- दिल्ली 87812340
- पश्चिमबंगाल 60552114
- हरियाणा56161944