सेंसेक्स 196 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 10,863 के पार

0
891

नई दिल्ली। प्रमुख सूचकांकों में छाई लिवाली के दम पर भारतीय शेयर बाजार तीन दिन बाद कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को तेजी के साथ हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 196 अंकों की बढ़त के साथ 36063 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी 71 अंकों की तेजी के साथ 10,863 अंकों पर बंद हुआ।

30 शेयरों के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में मिडकैप और स्मॉलकैप में जमकर लिवाली हुई। सेंसेक्स का मिडकैप 184 अंकों की तेजी के साथ 14,502 अंकों पर और स्मॉलकैप 292 अंकों की तेजी के साथ 13,981 अंकों पर बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स में टेलीकॉम को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी कारोबार सप्ताह के अंतिम दिन जमकर खरीदारी हुई। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 40 शेयर हरे और 10 लाल निशान में बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी-50 मिडकैप 1.92 फीसदी की तेजी के साथ 4697 अंकों पर और स्मॉलकैप 3.02 फीसदी की तेजी के साथ 2959 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी में सभी सेक्टरों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में फोर्स मोटर्स में 14.77 फीसदी, रिलायंस पावर में 14.14 फीसदी, सीजी पावर में 13.18 फीसदी, सदभाव में 12.39 फीसदी और ओरियंटल बैंक में 11.89 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी में ओएनजीसी में 5.43 फीसदी, वीईडीएल में 3.67 फीसदी, कोल इंडिया में 3.32 फीसदी, बीपीसीएल में 2.36 फीसदी और गेल में 2.17 फीसदी की तेजी रही।

इन शेयरों में रही गिरावट
वेबको इंडिया लिमिटेड में 4.02 फीसदी, स्वान एनर्जी में 3.35 फीसदी, भारती एयरटेल में 3.21 फीसदी, आईसीआईएल में 2.70 फीसदी और फॉनिक्स लिमिटेड में 1.95 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में टीसीएस में 3.62 फीसदी, आयशर मोटर्स में 2.87 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.03 फीसदी, मारुति में 1.96 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.81 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।