Realme 3 होगा 4 मार्च को लांच, Redmi Note 7 Pro को टक्कर देगा

0
875

नई दिल्ली।चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी (Realme) ने अनाउंस किया है कि वह 4 मार्च को भारत में अपना अगला स्मार्टफोन Realme 3 लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट्स भी भेज दिए हैं। कंपनी लगातार इस स्मार्टफोन को टीज कर रही है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल होगा।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स रिवील किए हैं। इस फोन में हमें मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro और Note 7 को टक्कर देगा और उसी सेगमेंट में लॉन्च हो रहा है।

लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने आने वाले नए फोन का एक टीजर जारी किया है, जो इसके Pro वेरियंट की ओर इशारा करता है। इस टीजर के जारी होने के बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी 4 मार्च को रियलमी 3 के साथ Realme 3 Pro भी लॉन्च कर सकती है।

विडियो फॉर्म में जारी हुए इस टीजर में ‘Be Proactive’ लिखा नजर आ रहा है, जिसमें इसका Pro वाला पार्ट लाइटिंग के साथ बोल्ट फॉर्मेट में दिखाई दे रहा है। रियलमी की ओर से शेयर किए गए टीजर में दिख रहा है कि फोन में रियर डुअल कैमरा सेटअप होगा। साथ ही इसमें डायमंड कट डिजाइन फिर से देखने को मिलेगा।

डायमंड कट डिजाइन इससे पहले रियलमी के ही Realme 1 और Realme 2 में भी यही डिजाइन थीम देखने को मिली थी। हालांकि Redmi 2 Pro में डायमंड कट डिजाइन थीम देखने को नहीं मिला था। कैमरा फीचर्स की बात करें तो MediaTek Helio P70 प्रोसेसर मैक्सिमम 24MP+16MP डुअल कैमरा सेटअप को सपॉर्ट कर सकता है। इसमें 4K रिकॉर्डिंग ऑप्शन भी मिल सकता है।

यह कंफर्म हो चुका है कि रियली 3 MediaTek Helio P70 SiC पावर्ड होगा। इस प्रोसेसर को लेकर 40 प्रतिशत कम पावर कंजप्शन और 30 प्रतिशत तेज डाउनलोड्स का दावा किया जा रहा है। भारत में Realme 3 का प्राइस क्या हो सकता है, इसे लेकर रिपोर्ट्स का दावा है कि रियलमी 3 की कीमत बाकी दोनों डिवाइसेज रियलमी 1 और रियलमी 2 जितनी ही होनी चाहिए। इस तरह रियलमी 3 के वेरियंट्स 15,000 रुपये के मार्क तक लॉन्च हो सकते हैं।