ज्वैलर्स की लिवाली से सोना 360 रुपये महंगा, जानिए आज के दाम

0
691

नयी दिल्ली /कोटा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण बृहस्पतिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 360 रुपये बढ़कर 34,830 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार औद्योगिक इकाइयों का उठाव घटने से चांदी की कीमत हालांकि, 140 रुपये की हानि के साथ 41,660 रुपये प्रति किलो रह गयी।

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की लिवाली बढ़ने के कारण घरेलू बाजार की धारणा में तेजी आई जिससे सोने में तेजी रही। उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोरी के रुख की वजह से यहां सोने की तेजी पर कुछ अंकुश लग गयां। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना बृहस्पतिवार को गिरावट के साथ 1,338.31 डालर प्रति औंस रह गया तथा चांदी की कीमत भी मामूली गिरावट के साथ 15.98 डालर प्रति औंस रह गई।

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 360 – 360 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 34,830 रुपये और 34,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बुधवार को सोने की कीमत में 210 रुपये की गिरावट आई थी। गिन्नी का भाव भी 200 रुपये की तेजी के साथ 26,600 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुआ।

दूसरी ओर चांदी तैयार का भाव 140 रुपये घटकर 41,660 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 51 रुपये घटकर 40,501 रुपये प्रति किलो रह गया। हालांकि, चांदी सिक्कों की अच्छी मांग थी जिसकी कीमत 1,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल 83,000 और बिकवाल 84,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।

कोटा सर्राफा
चांदी 40900 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 34250 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39950 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 34420 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 40150 रुपये प्रति तोला।