राजस्थान में सहकारी बैंक कर्मियों का नया वेतन समझौता लागू

0
1205

जयपुर। राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों के कर्मियों को 15वें वेतन समझौते का लाभ देने का फैसला किया है। सहकारिता रजिस्ट्रार डॉक्टर नीरज के. पवन ने बताया कि इन बैंकों के कर्मचारियों की वेतन समझौता लागू करने की मांग काफी समय से लंबित थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को इस आशय की फाइल को मंजूरी दी।

उल्लेखनीय है कि सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने सहकारी बैंक कर्मचारियों की 15वें वेतन समझौते की मांग के शीघ्र समाधान का आश्वासन कर्मचारी संगठनों को दिया था। आंजना ने इस सम्बन्ध में मंगलवार को मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात की थी।

ज्ञातव्य है कि बुधवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ कोऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियंस के आव्हान पर 15वां वेतन समझौता लागू करने की मांग को लेकर सहकारी बैंक कर्मचारी एवं अधिकारियों ने कोटा केंद्रीय सहकारी बैंक के रामपुरा स्थित प्रधान कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया किया था।