कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 100 अंक फिसला, निफ्टी 10850 के करीब

0
1117

नई दिल्ली।ज्यादातर एशियाई बाजारों की लाल निशान में ओपनिंग के बाद भारतीय बाजार भी गिरावट के साथ खुले। मंगलवार को सेंसेक्स जहां 55 अंकों की कमजोरी के साथ 36200 के नीचे खुला, लेकिन कुछ ही देर में गिरावट और बढ़ गई। फिलहाल सेंसेक्स 100 अंक की गिरावट के साथ 34130 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 30 अंकों की कमजोरी के साथ 10850 के करीब बना हुआ है।

ये हैं टॉप गेनर्स
टॉप गेनर्स की बात करें तो निफ्टी 50 में ओएनजीसी, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, डॉ. रेड्डीज लैब, अल्ट्राटेक 1.20 फीसदी से 2.20 फीसदी के बीच कारोबार कर रहे हैं। वहीं टॉप लूजर्स की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा की 2.29 फीसदी कमजोरी के साथ ओपनिंग हुई। वही एनटीपीसी, विप्रो, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक भी टॉप लूजर्स में बने हुए हैं।

लाल निशान में खुले ज्यादातर एशियाई बाजार
अमेरिका और चीन के ट्रेड रिलेशंस पर अनिश्चितताओं के बादल घिरने से मंगलवार को ज्यादातर एशियाई बाजार लाल निशान में खुले। चीन का शंघाई लाल निशान में खुला, लेकिन फिलहाल फ्लैट बना हुआ है। वहीं हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।शुरुआती कारोबार में जापान के निक्की में 0.52 फीसदी, साउथ कोरिया के कोस्पी में 0.68 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स 200 में 0.68 फीसदी की गिरावट बनी हुई है।