नई दिल्ली। बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर गुरुवार से 80 रुपये सस्ता हो गया है, इसके लिए 646.50 रुपये भुगतान करना होगा। फिलहाल इसकी कीमत 726.50 रुपये है। तेल कंपनियों ने रसोई गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है।
इसी तरह से 19 किलो का कॉमर्शियल सिलिंडर भी 130 रुपये सस्ता हो गया है। अब यह 1259.50 रुपये में मिलेगा। इस समय इसकी कीमत 1397.50 रुपये है। रसोई गैस की कीमत घटने से अब सब्सिडी भी कम मिलेगी। जून से प्रति सिलिंडर 181.53 रुपये रसोई गैस सब्सिडी मिलेगी। फिलहाल यह 264.58 रुपये है। इस तरह से इसमें 83.05 रुपये की कमी आएगी।
सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर हुआ महंगा
रसोई गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में 3.88 रुपये की वृद्धि की गई है जबकि गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 78.50 रुपये कम किए गए हैं।