दी इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की आम सभा एवं शपथग्रहण समारोह आज

0
1142

कोटा। दी इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इण्डिया) कोटा लोकल सेंटर की वार्षिक आम सभा का आयोजन 28 अक्टूबर को संस्थान के इंजीनियर्स भवन, झालावाड़ रोड, कोटा पर शाम 6.00 बजे किया जायेगा। जिसमें वार्षिक आय, व्यय व तकनीकी गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया जावेगा।

संस्था के मानद सचिव जसमत सिंह ने बताया कि-कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनपीसीआईएल रावतभाटा  के साइट डायरेक्टर वीके जैन होंगे । विशिष्ठ अतिथि डीसीएम श्रीराम फर्टिलाईजर्स   .
के प्रेसीडेंट वीनू मेहता होंगे तथा राजस्थान सरकार के सेवानिवृत एडीशनल डायरेक्टर  कैलाश भार्गव होंगे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  कोटा लोकल सेंटर के चेयरमेन सीकेएस परमार करेंगे ।

आनंद बरदवा अध्यक्ष एवं सुनील बोहरा मानद सचिव निर्वाचित 
दी इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इण्डिया) कोटा लोकल सेंटर के द्विबार्षिक चुनाव में वर्ष 2018-2020 के अध्यक्ष पद पर आनंद बरदवा एवं मानद सचिव पद पर सुनील बोहरा को निर्वाचित किया गया है। बरदवा वर्तमान में लोकपाल बूंदी के पद पर नियुक्त हैं।

 वे पूर्व में भी इंस्टीट्यूशन के मानद सचिव रह चुके हैं। इसके अलावा बरदवा राजस्थान वित निगम में उप महाप्रबंधक, सीएडी कोटा में अधिशाषी अभियंता, जिला उद्योग केन्द्र में उप निदेशक के महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं चुके हैं।

मानद सचिव सुनील बोहरा  वर्तमान में ल्युइस बर्गर में कार्यरत हैं तथा पूर्व में संस्थान के संयुक्त मानद सचिव रह चुके हैं । बोहरा पूर्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग कोटा में सहायक अभियंता के पर पर भी कार्य कर चुके हैं।

कार्यकारणी इस प्रकार है –
कार्यकारिणी सदस्यों में भुवनेश लाहौटी (आर्किटेक्ट), एस0सी0 अगवाल (माइनिंग), के0एम0 टण्डन (केमिकल), श्यामलाल गुप्ता, (सिविल), के0जी0 लाहौटी (सिविल), ए0के0 गुप्ता एवं डी0के0 भार्गव (इलेक्ट्रिक ), अनिल के0 माथुर (पर्यावरण), अनिरूद्ध सहगल एवं अरविन्द कुलश्रेष्ठ (इलेक्ट्रॉनिक्स ), के0बी0 शर्मा व पीयूष खन्ना (मेकेनिकल), केके देव, (प्रोडक्शन), एवं इन्द्रसिंह मण्डलोई (मेटेलरजी) को निर्वाचित किया है। नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं मानद सचिव व कार्यकारिणी आम सभा में पदभार ग्रहण करेंगे।