नई दिल्ली/कोटा। लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अब कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में थोड़ी कटौती हुई है। इससे पहले भी दो दिन पेट्रोल-डीजल का दाम घटे थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पेट्रोल के दाम में 0.39 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद पेट्रोल की कीमत घटकर 81.99 रुपए प्रति लीटर हो गई है वहीं डीजल की कीमत में 0.12 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद डीजल की कीमत 75.36 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं। मुंबई के पेट्रोल के दाम में 0.38 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद पैट्रोल के दाम 87.46 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं वहीं डीजल की कीमत में 0.13 पैसे की कटौती के साथ अब डीजल की कीतम 79.00 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई थी। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल गुरुवार के मुकाबले 24 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का भाव 23 पैसे और चेन्नई में 25 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है। डीजल का दाम भी दिल्ली और कोलकाता में शुक्रवार को एक दिन पहले के मुकाबले 10 पैसे प्रति लीटर घट गया।
वहीं, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की कमी आई। दिल्ली में पेट्रोल 82.38 रुपये लीटर और डीजल 75.48 रुपये लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 84.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.33 रुपये प्रति लीटर हो गया। मुंबई में पेट्रोल 87.84 रुपये और डीजल 79.13 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल 85.63 रुपये और डीजल 79.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
कोटा में पेट्रोल-डीजल की दरें
तारीख | पेट्रोल की दरें | चेंज | डीजल की दरें | चेंज |
---|---|---|---|---|
20-10-18 | ₹ 82.163 | ₹ -0.392 | ₹ 77.335 | ₹ -0.123 |