नई दिल्ली। NBFC कंपनियों को लेकर निगेटिव सेंटीमेंट की वजह से फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 600 अंक टूट गया है। वहीं निफ्टी 11000 के नीचे फिसल गया। हैवीवेट HDFC, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, ICICI बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम में कमजोरी से बाजार पर दबाव बना है। सेंसेक्स 537 अंकों की गिरावट के साथ 36,305 और निफ्टी 168 अंक फिसलकर 10,975 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार में गिरावट की वजह:आईटी को छोड़ सभी सेक्टरों में भारी बिकवाली से बाजार में दबाव है। बैंक, रियल्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एछडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, एलएंडटी में बड़ी गिरावट से दोपहर को सेंसेक्स 600 अंक टूट गया।
कमजोर रुपया : सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे की कमजोरी के साथ 72.47 के स्तर पर खुला। फॉरेक्स डीलर्स के अनुसार, चीन द्वारा अमेरिका के साथ ट्रेड वार बातचीत रद्द किए जाने से रुपए कमजोर हुआ।
मजबूत ग्लोबल संकेतों का अभाव
ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेतों के अभाव का असर घरेलू शेयर बाजार पर हुआ। एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिला। वहीं यूरोपीय बाजार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई। इससे बाजार का सेंटीमेंट्स बिगड़ा।
क्रूड प्राइस
सोमवार को ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गया। ईरान पर अमेरिका का प्रतिबंध लागू होने के समय नजदीक आने से क्रूड की कीमतें बढ़ी हैं। आने वाले महीनों में 90 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गया।
किन शेयरों तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, ओएनजीसी, वेदांता, इंफोसिस, कोल इंडिया, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल बढ़े हैं। हालांकि भारती एयरटेल, एमएंडएम, एचडीएफसी, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील गिरे हैं।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी गिरे
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.18 फीसदी गिरा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2.72 फीसदी लुढ़का है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.57 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
आईटी को छोड़ सभी इंडेक्स गिरे
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में तेजी है। रुपए में कमजोरी से निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.11 फीसदी बढ़ा है। बैंक निफ्टी 1.89 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 3.91 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज 2.91 फीसदी, एफएमसीजी 1.34 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.74 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.25 फीसदी, पीएसयू बैंक 2.31 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 5.17 फीसदी गिरे हैं।
बैंक निफ्टी में 600 प्वाइंट्स से ज्यादा टूटा
नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों को लेकर निगेटिव सेंटीमेंट बनने का असर फाइनेंशियल स्टॉक्स पर भी दिख रहा है। कारोबार में बैंक निफ्टी में 618 अंक तक गिरावट देखी गई। निफ्टी बैंक शेयरों में यस बैंक को छोड़ सभी में गिरावट दिख रही है। आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक, आईडीएफसी, एक्सिस बैंक और आरबीएल बैंक 4.57 से 0.49 फीसदी तक गिरे।