भारत की प्रति व्यक्ति औसत आय 4 सालों में 80 हजार हुई

0
899

नई दिल्ली। भारत की प्रति व्यक्ति औसत आय बीते 4 सालों में बढ़कर 79,882 रुपये तक पहुंच गई है। केंद्रीय सांख्यिकी मंत्री विजय गोयल ने बुधवार को संसद में बयान देते हुए कहा कि यूपीए के 4 सालों की तुलना में मोदी सरकार के 4 सालों में प्रति व्यक्ति आय में लगातार इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि 2011-12 से 2014-15 तक प्रति व्यक्ति आय 67,594 रुपये ही थी।

गोयल ने लोकसभा में दिए लिखित बयान में कहा, ‘देश की प्रति व्यक्ति औसत आय 2011-12 से 2014-15 के दौरान 67,594 रुपये थी, जो 2014-15 से फाइनैंशल इयर 2017-18 के दौरान बढ़कर 79,882 रुपये हो गई।’ केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में बीते 4 साल के दौरान प्रति व्यक्ति आय के स्तर में इजाफे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में यह आंकड़ा पेश किया।

बयान के मुताबिक 2013-14 में 4.6 फीसदी के इजाफे के साथ प्रति व्यक्ति औसत आय 68,572 रुपये तक पहुंच गई। 2014-15 में 6.2 पर्सेंट के इजाफे के साथ यह आंकड़ा 72,805 के लेवल पर पहुंच गई। 2015-16 में यह आंकड़ा 6.9 फीसदी बढ़कर 77,826 और 2016-17 में 82,229 के लेवल पर पहुंच गया।