बैंकिंग शेयरों में उछाल से बाजार नई ऊंचाई पर बंद

0
705

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स 136 अंक चढ़कर 37,692 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 26 अंक की उछाल के साथ 11,387 के स्तर पर क्लोज हुआ। बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल शेयरों में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला।

वहीं हैवीवेट ICICI बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एक्सिस बैंक शेयरों में तेजी रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया, जबकि निफ्टी ने रिकॉर्ड 11,427.65 के स्तर तक दस्तक दी। BSE पर 1600 से ज्यादा शेयरों में मजबूती रही।

निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ
– 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ। निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया।
– 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55 की नई ऊंचाई पर पहुंचा था
– 31 जुलाई निफ्टी रिकॉर्ड नए हाई 11,366 के स्तर पर पहुंचा था।
– 30 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,300 का स्तर पार किया था। निफ्टी 11,328.10 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था
– 27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया था। निफ्टी 11,283.40 का रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने हुआ था।
– 26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का हाई बनाया था।
– इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का हाई बनाया था।

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई
– 06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया।
– 01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी।
– 31 जुलाई को सेंसेक्स 37,644.59 के रिकॉर्ड नए हाई बनाया था।
– 30 जुलाई को सेंसेक्स ने 37,533.50 के रिकॉर्ड नए स्तर को छुआ था।
– 27 जुलाई को सेंसेक्स 37368.62 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।
– 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था।
– 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया।
– 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया।
– 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया।

बैंक निफ्टी पहली बार 27,900 के पार
प्राइवेंट और सरकारी बैंकों के शेयरों में जबरदस्त खरीददारी से बैंक निफ्टी ने पहली 27,900 के स्तर को पार किया। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 27,904.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.64 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.62 फीसदी का उछाल आया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में चौतरफा खरीददारी
कारोबार के दौरान बाजार में सभी सेक्टरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, आईटी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरी्दारी दिख रही है।

निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.49%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.21%, मेटल इंडेक्स 0.91%, फार्मा इंडेक्स 0.17%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.02%, रियल्टी इंडेक्स 0.31 फीसदी बढ़ा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
बाजार में कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में ICICI बैंक, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.17 से 2.85 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि एचयूएल, कोटक बैंक, इंफोसिस 0.76 से 0.15 फीसदी तक गिरे हैं।