रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सूचकांक 30248 के स्तर पर पहुंचा

0
768

मुंबई।  शेयर बाजार की बुधवार को रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 314 अंक की बढ़त के साथ 30248 के स्तर पर और निफ्टी 90 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड हाई 9407 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.56 फीसद और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.72 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुए है।

एफएमसीजी सेक्टर में तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी सेक्टर को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए है। सबसे ज्यादा तेजी एफएमसीजी सेक्टर में हुई है। निफ्टी बैंक (0.54 फीसद), ऑटो (1.44 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.25 फीसद), मेटल (0.79 फीसद), फार्मा (1.09 फीसद) और रियल्टी (0.11 फीसद) की बढ़त देखने को मिली है।

भारती एयरटेल के शेयर में 8 फीसद तक की बढ़त
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 33 हरे निशान में और 18 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए है। सबसे ज्यादा तेजी भारतीय एयरटेल, जील, हिंदुस्तान यूनिलिवर, ऑरो फार्मा और एचडीएफसी के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट विप्रो, टाटा पावर, अल्ट्रा सीमेंट, एशियन पेंट और एचसीएल टेक के शेयर्स में हुई है।