नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों और एशियाई बाजारों में बढ़त से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 10,650 के पार निकलने में कामयाब रहा जबकि सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की मजबूती देखने को मिली।
हालांकि बाद में हैवीवेट टीसीएस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, मारुति में कमजोरी से बाजार पर दबाव बना जिससे सेंसेक्स ने अपनी कुछ बढ़त गंवा दी। वहीं एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, एचयूएल, इंफोसिस में बढ़त से बाजार को सहारा मिला है। फिलहाल सेंसेक्स में 0.44 फीसदी और निफ्टी में 0.45 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है।
इसके पहले, सेंसेक्स 178 अंकों की बढ़त के साथ 35,084 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 56 अंक की उछाल के साथ 10,670 के स्तर पर ओपन हुआ। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 10,650 के पार निकलने में कामयाब रहा जबकि सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की मजबूती देखने को मिली।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर गिरे
शुरुआती तेजी के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी फिसल गया है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.34 फीसदी लुढ़क गया है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.20 फीसदी की गिरावट आई है।
मिडकैप शेयरों में आरकॉम, आर पावर, रिलायंस कैपिटल, सेंट्रल बैंक, रिलायंस इंफ्रा, रिलायंस निप्पॉन, टोरेंट फार्मा, गृह फाइनेंस, श्रीराम सिटी यूनियन, पीईएल, एयू बैंक, नेशनल एल्युमीनियम, सेल, अशोक लेलैंड 1.01 से 14.86 फीसदी तक बढ़े।
PSU बैंक, फार्मा शेयरों में कमजोरी, आईटी में तेजी
कारोबार के दौरान बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, एफएमसीजी, मेटल शेयरों में खरीददारी दिख रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 26,405.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि पीएसयू बैंक, ऑटो, फार्मा और रियल्टी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।
FII ने की बड़ी बिकवाली, DII रहे खरीददार
बुधवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1286.91 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। हालांकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 492.64 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
अमेरिकी बाजारों में लौटी रौनक, डाओ जोंस 306 अंक बढ़ा
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। बुधवार के कारोबार में डाओ जोंस 306 अंक की बढ़त के साथ 24,668 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 66 अंक की उछाल के साथ 7,462 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 34 अंक की तेजी के साथ 2,724 के स्तर पर बंद हुआ।